Home अंतराष्ट्रीय इस लड़की की खूबसूरती बनी जॉब छिन जाने की वजह.

इस लड़की की खूबसूरती बनी जॉब छिन जाने की वजह.

108
0

लंदन में एक टीवी चैनल पर काम करने वाली एक लड़की की नौकरी उसकी सुंदरता की वजह बनी । हम सब इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि, महिलाओं की सुंदरता ही उसका आभूषण होता है । अपनी खूबसूरती से वह हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। लेकिन आज हम जिस लड़की के बारे में बता रहे हैं उसका मामला कुछ उल्टा है । जानकारी के लिए बताया जा रहा है कि, लड़की को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वह बहुत अधिक खूबसूरत थी । इस लडकी का नाम एमा हल्से है जो कि, प्रोडक्शन फर्म यूनिट टीवी में काम करती थी ।

उसे यूनिट टीवी में फ्रीलांस रनर के तौर पर नौकरी मिली थी, मगर नौकरी मिलने के करीब 5 मिनट के बाद ही उसे नौकरी से निकाल दिया गया । नौकरी से निकाले जाने के बाद एमा ने कंपनी पर आरोप लगाया कि उसे नौकरी से इसलिए निकाला गया क्योंकि वह बहुत सुंदर है । मैनेजर ने उसे टीवी में नौकरी के बजाए मॉडलिंग में करियर बनाने की सलाह ही और उसे घर पर ड्रिंक का ऑफर दिया । हालांकि, कंपनी ने लडकी के सभी आरोपों को नकार दिया है ।