Home जानिए खोया हुआ मोबाइल गूगल की मदद से ऐसे खोजें , आसान है...

खोया हुआ मोबाइल गूगल की मदद से ऐसे खोजें , आसान है तरीका जानिए..

69
0

अगर आपका स्मार्ट फोन खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसे आप आसानी से गूगल की मदद से खोज सकते हैं। ऐसा आप अपने डेस्ट टॉप कंप्यूट र और दूसरे मोबाइल फोन से आसानी से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके मोबाइल फोन में आपका गूगल अकाउंट साइन-इन होना चाहिए। इसके अलावा आपके खोये फोन जीपीएस एक्टिव डेटा कनेक्शन होना चाहिए। अगर आपके खोने वाले मोबाइल फोन की ये सेटिंग्स ऑन हैं, तो आपका मोबाइल फोन आसानी से मिल जाएगा।

डेस्टटॉप या दूसरे मोबाइल फोन से होगा ट्रेक

आपका खोया हुआ स्मार्ट फोन डेस्कटॉप और दुसरे मोबाइल फोन से आसानी से खोजा जा सकता है। इसका आसाान तरीका, जिस अपनाया जा सकता है।

डेस्कटॉप से ऐसे खोजें

-अपने डेस्कटॉप पर सबसे पहले अपना वह जीमेल अकाउंट खोलें, जो आपके खोये हुए स्मार्ट फोन में डाला गया हो। अब लॉग इन करने के बाद होमपेज पर आएं।

-जैसे ही आप होमपेज पर आएंगे ऊपर दाहिनी तरफ अपने प्रोफाइल का आइकन मिलेगा। अब इसे क्लिक करें।

-अब गूगल अकाउंट सेलेक्ट करें।

-इसके बाद बाएं तरफ दिए सिक्योरिटी ऑप्शन को चुनें।

-यहांं पर आपको एक सेक्शन में मिलेगा योर डिवाइस का ऑप्शन। इसमें आपको मिलेगा फाइंड ए लॉस्ट ओर स्टोलन फोन का। अब इसे सिलेक्ट करें।

-अब जो डिवाइस खोज रहे हैं, उसे चुनें।

-इसके बाद अपने जीमेल का पासवर्ड डालकर वेरिफाई करें।

-अब गूगल आपकी मदद करेगा। अगर इसमें फोन की करंट लोकेशन होगी तो यहां दिया गया आइकन ग्रीन हो जाएगा। वहीं अगर स्मार्ट फोन की आखिरी दर्ज लोकेशन होगी, तो आइकन ग्रे होगा। ग्रीन आइकन है तो इसे सेलेक्ट करें। इससे गूगल मैप खुल जाएगा और आपको फोन तक पहुंचा देगा।

-जब आप अपने फोन की लोकेशन के पास होंगे तो प्ले साउंड पर क्लिक करें। इससे आपका स्मार्ट फोन साइलेंट होने के बाद भी गूगल की कॉल जाने पर घंटी बजाएगा। घंटी बजते ही आप फोन तक पहुंच जाएंगे।

दूसरे मोबाइल फोन से ऐसे खोजें खोया हुआ फोन

-अपने मोबाइल फोन पर जीमेल ऐप खोलकर खो गए मोबाइल फोन में लागइन करें।

-फिर टॉप पर जाकर सिक्योरिटी वाले आइकॉन को क्लिक करें।

-अब योर डिवाइस के विकल्प में जाकर फाइंड ए लॉस्ट ओर स्टोलिन फोन के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

-यहां पर अब अपने फोन को सिलेक्ट करें।

– अपने जीमेल का पासवर्ड डालकर खुद को वेरिफाई कराएं।