Home जानिए राखी पर धर्मेंद्र को याद आई बहन, बोले- ‘स्ट्रगल के दिनों में...

राखी पर धर्मेंद्र को याद आई बहन, बोले- ‘स्ट्रगल के दिनों में इन्होंने बालकनी में सोने की जगह दी थी’

121
0

रक्षाबंधन के मौके पर एक्टर धर्मेंद्र को अपनी बहन की याद आई । हाल ही में धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है । इस फोटो में धर्मेंद्र के साथ एक महिला नजर आ रही हैं । ये महिला धर्मेंद्र को राखी बांध रही है । इस फोटो को शेयर करने के साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन भी लिखा ।

धर्मेंद्र लिखते हैं, ‘मेरे गाँव की इस देवी ने, मेरे स्ट्रगल के दिनों, अपने रेल्वे क्वॉर्टर की बालकनी में रहने को जगह दी थी मुझे । हर साल राखी बाँधती थीं । ये नहीं रहीं । राखी के दिन बहुत याद आती है इनकी । देश, दुनिया की तमाम बहनों को, राखी के शुभ दिन पर जी जान से प्यार दुआएं ।’

इस पोस्ट से साफ है कि धर्मेंद्र अपने स्ट्रगल के दिनों में महिला के घर की बालकनी में सोया करते थे । धर्मेंद्र की पोस्ट पर आए कमेंट से पता लगा कि इस महिला का नाम लक्ष्मी है । धर्मेंद्र के इस पोस्ट को 3 घंटे में 40 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं । धर्म पाजी के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं । 

बता दें कि 83 साल के धर्मेंद्र अब फिल्मों से दूर हैं । अब वो अपना ज्यादातर समय फार्म हाउस पर गुजारते हैं । धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं । खेती और पशु पालन करते अक्सर वो वीडियो शेयर करते रहते हैं । धर्मेंद्र का पोता यानी सनी देओल का बेटा करण देओल जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा है ।

करण की डेब्यू फिल्म का नाम ‘पल-पल दिल के पास’ है । इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे धर्मेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर भी शेयर किया । फिल्म को सनी देओल ने डायरेक्ट किया है । करण की फिल्म का नाम धर्मेंद्र के गाने ‘पल-पल दिल के पास’ से लिया गया है ।