Home मनोरंजन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सीजन का हुआ आगाज, बिग बी ने...

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सीजन का हुआ आगाज, बिग बी ने लॉन्च पर कही ये अहम बातें

49
0

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 11 के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक भार फिर कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के साथ 19 अगस्त को छोटे परदे पर लौट रहे हैं। आज इसी 11वें सीजन का लॉन्च हुआ, जहां शो निर्माताओं ने सभी पत्रकारों को भी आमंत्रित किया। शो के सेट पर ही यह खास प्रेस कॉन्फेरेंस आयोजित की गई।

कई अलग अलग पत्रकारों ने बिग बी से तरह तरह से सवाल किए। पहला सवाल हुआ की क्यों बिग बी इस शो को होस्ट करने के लिए हर बार उत्साहित रहते हैं, ऐसा क्या है जो उनको हर बार इस तरफ खींच लाता है। बिग बी ने बड़े सरल शब्दों में इसका जवाब देते हुए कहा ” मैं इस शो के जरिए देश के अलग अलग क्षेत्रों से आए कई नए नए लोगों से मिलता हूं, उन सभी की कहानियां मुझे अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इसीलिए मैं हर बार इसे होस्ट करने के लिए तैयार हो जाता हूं।”

फिर उनसे सवाल हुआ की क्या उनके परिवार में से कोई इस शो को देखता है और क्या इसे खेलने की उम्मीद करता है। तब अमिताभ बोलते हैं ” जी हां जया हर बार अपना घर का काम छोड़कर पहले मेरा यह शो देखती है। मैं उनको बहुत धन्यवाद देता हूं की वे ऐसा करती हैं। वहीं श्वेता और ऐश्वर्या कई बार इसके ऐप पर खेल चुकी हैं। लेकिन जंहा तक बात मेरे परिवार से किसी सदस्य के यहां पर आने की है, तो आपको बता दूं की शो के निर्माताओं ने यह नियम बनाया है की परिवार का कोई भी सदस्य यंहा नहीं आ सकता है। “

शो की शुरूआत साल 2000 में हुई थी, तब कोई भी बड़े परदे का कलाकार टीवी पर काम करने की नहीं सोचता था, तब अमिताभ इस शो का हिस्सा बने, इस बात को लेकर अमिताभ ने कहा ” ये मैने जान बूझ के नहीं किया, तब परिस्तिथियां ऐसी थीं। तब सभी मुझे मना कर रहे थे की इस तरफ मत जाओ। परिवार वालों ने भी खूब मना किया। पर तब मुझे लगा की ये कुछ नया है, इसीलिए फिर मैने शो के निर्माताओं से कहा मैं इस तरह के शो को लाइव देखना चाहता हूं। ताकी मुझे अनुमान हो जाए की किस प्रकार यह होता है। तब निर्माता मुझे लंदंन ले गए, वहां एक शो देखा और मैं उसे देख काफी उत्साहित हुआ। तब मैने निर्माताओं से कहा की अगर आप इसी तरह से अपने शो को बनाएंगे और इसका वातावरण भी इसी प्रकार का होगा तभी मैं इसे करूंगा। और आज देखिए इनकी कोशिश कितनी रंग लाई है। ” 

पत्रकारों ने फिर बिग बी से सवाल किया की जब भी कोई नाय कंटेस्टेंट आता है तब आपको देख सवालों को जवाब पता होने पर भी भूल जाता है। क्या ऐसा कोई वाकया आपके साथ हुआ है। तब मज़ाक करते हुए बिग बी बोले की मुझे सबसे ज्यादा डर उस हॉट सीट से लगता है, क्योंकि अगर मैं उसपर बैठा तो शायद ही किसी सवाल का जवाब दे पाऊं। एक बार मैने कोशिश भी की थी, पर सभी सवालों में सिर्फ दो सवाल सही निकले। इसीलिए मेरा खौफ वो हॉट सीट ही है। 

आखिर में शो की तारीफ करते हुए अमिताभ कहते हैं की इस बार शो में 11 अलग अलग सामान्य विषयों का मेल कर इसके सवालों को तैयार किया गया है। इसीलिए जिसको जो विषय सही लगे वे उसी विषय के सवालों के साथ आगे खेल सकता है। ये सब शो के निर्माताओं की ही पहल है, मैं इस शो के देश के सबसे बड़े क्विज शो का खिताब पाने का श्रेय इसके निर्माताओं को ही देता हूं। सिर्फ इनकी वजह से आज यह शो इतना सफल है, मेरे आने से कुछ खास नहीं हुआ है।