Home जानिए अपने बच्चो को खुद पाल रहे है बॉलीवुड के यह सुपरस्टार अपनी...

अपने बच्चो को खुद पाल रहे है बॉलीवुड के यह सुपरस्टार अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद..

17
0

आज इस आर्टिकल में हम आपको चार बॉलीवुड अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी पत्नी से तो तलाक ले लिया लेकिन उन तीन बच्चों को खुद ही पाल रहे हैं।

1 अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल ने 1998 में मेहर जेसिया शादी की अर्जुन और मेहर के दो प्यारी सी बिटिया है लेकिन शादी के 20 साल बाद दोनों का तलाक हो गया और इन दोनों बेटियों को अर्जुन की कस्टडी में रखा गया।

2 अरबाज खान अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी लेकिन कुछ दिनों पहले ही अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक हो गया लेकिन लेकिन इन दोनों की एक बेटा है जिसको अरबाज खान की कस्टडी में ही रखा गया।

3 फरहान अख्तर फरहान अख्तर ने साल 2000 में अधुना भवानी से शादी की इन दोनों के दो बेटियां हैं जिनका नाम शाक्य और अकीरा हैं इन दोनों का तलाक साल 2017 में हो चुका है और अपनी बेटियों को फरान अख्तर ही रखते हैं।

4 रितिक रोशन रितिक रोशन ने सुजैन खान से शादी की थी लेकिन इन दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी लेकिन साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया इन दोनों के दो लड़के हैं जिनको रितिक रोशन की कस्टडी में रखा गया है रितिक रोशन का पालन पोषण करते हैं।