Home मनोरंजन जेठालाल ने किया खुलासा, शो पर वापसी करेंगी दयाबेन…

जेठालाल ने किया खुलासा, शो पर वापसी करेंगी दयाबेन…

38
0

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की जान और लंबे समय से गायब चल रहीं दिशा वकानी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दया बेन यानी कि दिशा वकानी से जुड़ी खबर शो में उनके जोड़ीदार जेठा लाल ने एक इंटरव्यू में दी. दिलीप जोशी की बात सुनने के बाद इस शो के फैन्स ने राहत की सांस ली है.

दिलीप जोशी मतलब जेठा लाल ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे नहीं पता, लेकिन कुछ भी हो सकता है. दिशा अपने किरदार में वापसी कर सकती हैं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो लौटेंगी. इसके साथ ही जेठा भाई ने एक और बात कही.

दिलीप जोशी (जेठा भाई) ने कहा कि वह नई दिशा के साथ काम करने को भी तैयार हैं. मतलब साफ है कि दया बेन की वापसी होने वाली है. अब नया चेहरा होगा या वही जाना पहचाना ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.

बता दें कि दया बेन मेटर्निटी लीव पर गई थीं. उसके बाद से उन्होंने शो पर वापसी नहीं की. लंबे समय तक उनके आने को लेकर खबरें आती रहीं. लेकिन वो नहीं लौटीं. कहा जाने लगा कि दिशा वकानी फीस बढ़ाने को कह रही हैं. वहीं प्रोड्यूसर्स ने इस मांग को मानने से इंकार कर दिया है.

ये शो पिछले 11 सालों से चला आ रहा है. दिशा वकानी इस शो के लीड किरदारों में से हैं. या यूं कहिए कि वही तो शो की हीरोइन हैं. जेठा लाल का ध्यान भले ही बबीता जी पर रहे. लेकिन ऑडियंस का ध्यान दया बेन पर ही रहता था.