Home समाचार पिता के शव को मंडप में रखकर बेटे ने रचाई शादी

पिता के शव को मंडप में रखकर बेटे ने रचाई शादी

60
0

तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता के शव के सामने सात फेरे लिए हैं. अब इस घटना की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. दरअसल, एक पिता ने अपने बेटे की शादी तय की थी. इसके लिए उसने पूरे धूमधाम से तैयरी भी कर ली थी. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही पिता की मौत हो गई. ऐसे में बेटे ने पिता की अंतिम इच्छा पूरा करने के लिए उनके शव को मंडप में रख कर सामने शादी की.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला विल्लुपुरम के टिंडिवनम इलाका स्थित सिंगनूर गांव का है. कहा जा रहा है कि 31 वर्षीय डी अलेक्जेंडर की शादी अगले महीने 2 सितंबर को तय हुई थी. शुक्रवार को अचानक अलेक्जेंडर के पिता देवमणि की मौत हो गई. देवमणि बेटे की शादी को लेकर बहुत खुश थे और तैयारियों में जुटे थे. वे धूमधाम से बेटे की शादी करना चाहते थे.

ऐसे में पिता की मौत पर बेटे ने उनकी अच्छा पूरा करने की ठान ली. इस बीच अलेक्जेंडर ने फैसला लिया कि वह पिता के क्रियाकर्म से पहले अपनी शादी करेगा, ताकि उनकी इच्छा पूरी हो सके.

दैनिक भास्कर के अनुसार, इसके बाद अलेक्जेंडर ने अपनी होने वाली दुल्हन अन्नपूर्णानी (27) को सारी जानकारी दी. अन्नपूर्णानी एक स्कूल में टीचर हैं और वह अलेक्जेंडर के प्रस्ताव पर शादी करने को राजी हो गईं. दोनों पक्षों ने शादी की तैयारियां कीं. बारात निकाली गई. फिर पिता के शाव के सामने अलेक्जेंडर और अन्नपूर्णानी शादी के बंधन में बंध गए.

शादी के बीच दूल्हा-दुल्हन और परिवार के अन्य सदस्यों ने शव के साथ फोटो भी खिंचवाए. खास बात यह है कि बारात में ले जाने के लिए शव को नहलाकर कर नए कपड़े भी पहनाए गए थे. शादी के बाद शनिवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.