Home समाचार दो हिस्सों में बंटी हंथेली, बच्चे के हाथ में फटी मोबाइल की...

दो हिस्सों में बंटी हंथेली, बच्चे के हाथ में फटी मोबाइल की बैटरी

44
0

पन्‍ना. जिले के देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत एक गांव में रविवार को एक नाबालिग लड़के के हाथ में मोबाइल की बैटरी जोरदार धमाके के साथ फट गई, जिससे बच्चे की हथेली दो हिस्सों में बंट गई. उसे परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार देवेंद्रनगर से 11 किलोमीटर दूर स्थित रेगढ़ निवासी प्रवीण नामदेव के 11 वर्षीय पुत्र निखिल नामदेव रविवार को मोबाइल बैटरी से वल्व जलाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान धमाके के साथ बैटरी फट गई. इससे उसे हाथ की अंगुली अलग हो गई और पूरा हाथ क्षतविक्षत हो गया. बच्चे के पैर में भी चोट आई. देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे सतना रेफर किया गया.