Home जानिए जैतून तेल से होने वाले फायदों से बिल्कुल अंजान है आप,जानें गजब...

जैतून तेल से होने वाले फायदों से बिल्कुल अंजान है आप,जानें गजब के फायदे..

90
0

आज हम आपको इस तेल के चमत्कारी फायदों के बारे में बताने जा रहे है।

अक्सर हम मालिश के लिए सरसो या फिर नारियल के तेल का इस्तेमाल करते है लेकिन जैतून का तेल इनसे भी ज्यादा फायदेमंद है।

जैतून के तेल की रोजाना सर में मालिश करने से बाल बहुत ज्यादा मजबूत हो जाते है और झड़ना भी बंद हो जाता है और बल भी मुलायम होते है।

इस तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इससे ये कीटाणुओं को आपके आस-पास भी नहीं फटकंने देता।

इसको आप बॉडी पर भी बॉडी लोशन के रूप में लगा सकते है इससे आपकी त्वचा पर निखार आता है। छोटे बच्चो के जैतून तेल की मालिश करने से उनकी हड्डिया मजबूत होती है।