Home जानिए सिर्फ 999 रुपये में ले जाओ Bajaj CT 100 से लेकर Pulsar...

सिर्फ 999 रुपये में ले जाओ Bajaj CT 100 से लेकर Pulsar तक, ऑफर सिर्फ कुछ ही समय के लिए

73
0

बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को महंगाई से आजादी दिलाने के लिए कुछ खास और नए ऑफर्स पेश किये हैं। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए अपनी चुनिंदा बाइक्स पर कम डाउन पेमेन्ट का ऑफर दिया है। जिन मॉडल्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं उनमें CT, Platina, Pulsar, Discover और Avenger जैसी बाइक्स शामिल हैं।

बजाज ऑटो की CT एक एंट्री लेवल बाइक और यह फिलहाल दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इसमें 100cc और 110cc इंजन ऑप्शन में मिलते हैं। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 33 हजार रुपये से शुरू होती है। अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हैं तो यह बाइक आपके लिए किफायती और आरामदायक साबित होगी। कंपनी की तरफ से इस बाइक पर 999 रुपये की कम डाउन पेमेन्ट का ऑफर दिया जा रहा है। और बाकी के पैसे आप आसान EMI में चुका सकते हैं।

एंट्री सेगमेंट में बजाज की यह दूसरी बाइक है इसमें तीन मॉडल मिलते हैं और यह 100cc और 110cc इंजन ऑप्शन में मिलती हैं।अभी हाल ही में बजाज ने प्लेटिना 110 में H-Gear फीचर्स को जोड़ा है, जिसकी मदद से हाइवे पर यह बाइक बेहतर प्रदर्शन करती है। प्लेटिना की कीमत 40 हजार रुपये से शुरू होती है। जो लोग रोजाना 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा की दूरी तय करते हैं उन्हें प्लेटिना पसंद आएगी। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 1199 रुपये की कम डाउन पेमेन्ट देकर आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं और बाकी की रकम आसान EMI में चुका सकते हैं ।

बजाज को कामयाबी के शिखर पर ले जाने वाली पल्सर पर अब कंपनी ने कम डाउन पेमेन्ट का ऑफर दिया है। जी हां अब आप महज 4,999 रुपये की कम डाउन पेमेन्ट देकर इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं। बाइक की कीमत 84 हजार रुपये से शुरू होती है। कम डाउन पेमेन्ट का ऑफर Bajaj Discover of Avenger सीरिज पर भी मिल रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए आप बजाज ऑटो की वेबसाइट और डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं।