Home समाचार रेप केस में आरोपी आलोक नाथ को मिल सकती है राहत, जानें...

रेप केस में आरोपी आलोक नाथ को मिल सकती है राहत, जानें क्या है वजह

67
0

आलोक नाथ पर बीते दिनों मीटू कैंपेन के तहत टीवी स्क्रीन राइटर विनता नंदा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने विनता की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने आलोक नाथ के खिलाफ केस दर्ज किया था। लेकिन अब इस मामले विनता की पक्ष हल्का लगने लगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस सबूतों के अभाव में क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में फाइल कर सकती है। विनता ने घटना की तो पूरी जानकारी दी लेकिन वो कथित अपराध की तारीख या महीना नहीं बता पाईं। जिसके बाद अब ये मामला हल्का पड़ता दिखाई दे रहा है।

इधर आलोक नाथ के खिलाफ इस मामले में ठोस सबूत नहीं मिले हैं और इसलिए सबूतों के अभाव में अब पुलिस इस केस में कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने पर विचार कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार मामले की जांच कर रहे ओशिवारा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में पीड़िता का बयान दर्ज कर लिए गया है। केस से जुड़े दो गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें कई बार बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए।

विनता ने आरोप लगाया है कि आलोक नाथ ने 20 साल पहले उनका रेप किया। 1990 में लोकप्रिय टीवी सीरियल तारा की शूटिंग के दौरान आलोक नाथ शराब के नशे में धुत थे और विनता के मुताबित उस दौरान ही आलोक नाथ ने उनका रेप किया। इस मामले में आलोक नाथ की तरफ से विनता पर एक रूपए की मानहानि का केस दर्ज कराया गया है।