Home अंतराष्ट्रीय सुषमा स्वराज की याद में भूटान के राजा ने जलाए हजारों दिए

सुषमा स्वराज की याद में भूटान के राजा ने जलाए हजारों दिए

37
0

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए हजारों दीप प्रज्जवलित किए और प्रार्थना की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व विदेश मंत्री के लिए विशेष प्रार्थना बुधवार को सिम्टोखा दजोंग में आयोजित की गई। भूटान ब्रॉडकास्टिंग सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार वांगचुक ने स्वराज के परिवार को शोक संदेश भी भेजा। वर्ष 2014 से 2019 तक विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे बुधवार को नई दिल्ली में हुए स्वराज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।