Home जानिए जानिए इसके बारे में, बेहद काम की होती है सामान से निकली...

जानिए इसके बारे में, बेहद काम की होती है सामान से निकली ये पुड़ियां…

70
0

 आपने देखा होगा कि वस्त्र, पानी की बोतल या फिर दूसरे खाने की वस्तुएं खरीदते हैं तो इनके डिब्बे में अक्सर एक छोटी-सी सफेद पुड़िया दिखाई देती है। इस पैकेट पर लिखा होता है ‘DO NOT EAT’।

जानिए, क्यों रखी जाती है ये छोटी-छोटी पुड़ियां

 प्रत्येक किसी हेतु फाइल एवं महत्वपूर्ण कागजात कई विशेषदस्तावेज होते हैं, ऐसे में इन्हें सीलन या नमी से बचाने हेतु आप इसमें सिलिका जेल के साथ सुरक्षित रख सकते हैं।

लोहे या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामानों को जंग से बचाने हेतु भी आप सिलिका का प्रयोग कर सकते हैं, ऐसेमें आपको इन सामनों के साथ इसके पैकेट को रखना होगा।

अगर आपका मोबाइल पानी में गिर जाता है, ऐसे में अपने मोबाइल की बैटरी को शीघ्र निकाल लेवे तथा उसे पोछकर एक पैकेट में सिलिका संग रख देवे। इससे आपकी फोन की बैटरी की नमी चली जाएगी।

अगर आपकी पुरानी फोटो एल्बम में रखी फोटोग्राफ्स ख़राब हो जाती हैं तो इससे बचाने हेतु अपनी फोटो एल्बम में सिलिका के पाउच रख देवे।