Home समाचार चाहे यूपी हो या कश्मीर सब पर लागू हो एक संविधान, 370...

चाहे यूपी हो या कश्मीर सब पर लागू हो एक संविधान, 370 हटाने पर बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी

45
0

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं। संसद में बना कानून सब पर लागू होना चाहिए चाहे वो यूपी हो या कश्मीर।

उन्होंने कहा कि देश का संविधान एक है तो सभी पर वही संविधान लागू होना चाहिए। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी बड़ा आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने हिंदू मुस्लिम को बांटने के लिए 370 पर सहमति दी थी।

नरेंद्र मोदी ने देश में एक कानून लागू किया यह बहुत अच्छी बात है।