Home जानिए कितनी भी पुरानी बवासीर हो, इस पौधे से हो जाएगी ठीक, बस...

कितनी भी पुरानी बवासीर हो, इस पौधे से हो जाएगी ठीक, बस उपयोग का सही तरीका जान लो

216
0

नारंगी डंडी वाले सफेद खूबसूरत और महकते हरसिंगार के फूलों को आपने जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी हरसिंगार की पत्तियों से बनी चाय पी है? या फि‍र इसके फूल, बीज या छाल का प्रयोग स्वास्थ्य एवं सौंदर्य उपचार के लिए क्या है? आप नहीं जानते तो, जरूर जान लीजिए इसके चमत्कारी औषधीय गुणों के बारे में। इसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे.
हरसिंगार के फायदे
बवासीर के लिये
हरसिंगार का पौधा पुराने से पुराने बवासीर को ठीक करने में बेहद उपयोगी है, इसके लिए हरसिंगार के एक बीज को रोजाना खाने बवासीर रोग ठीक हो जाता है, इसके अलावा इसके बीजों को पीसकर इसका लेप प्रभावित स्थान पर लगायें तो इससे भी बवासीर के मरीज को आराम मिलता है। गंजेपन की समाया में
यदि किसी को असमय या कम उम्र में ही गंजेपन की समस्या हो रही है तो हरसिंगार के बीजों को पानी के साथ पीसकर इसका पेस्ट गंजेपन वाले स्थान पर लगाते हैं तो इससे बालो का झड़ना रुक जाता है और वहां पर नये बाल उगने शुरू हो जाते हैं, साथ ही ये डैन्ड्रफ और सफेद बालों की प्रॉब्लम भी दूर करता है।