Home जानिए सारी जिंदगी पछताएंगे आप, किन्नरों को भूलकर भी ना करें इन चीजों...

सारी जिंदगी पछताएंगे आप, किन्नरों को भूलकर भी ना करें इन चीजों दान

154
0

भगवान ने जब इंसान बनाए तो उनकी तीन तरह की किस्में बना दी. जिनमे से एक को पुरुष का नाम दिया, दुसरे को स्त्री का और तीसरे को किन्नर कहते है। वैसे आज हम आपको किन्नर के बारे में ऐसे बाटे बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भूल से भी किन्नर को दान में ना दें, क्यूंकि ऐसा करने से आप पाप के भागिदार बन सकते हैं जिसका खामियाजा आपको सारी जिंदगी भुगतना पड़ सकता है।

बहुत से लोग गरीबों को दान करना अपना कर्तव्य समझते हैं, लेकिन शास्त्रों की माने तो किसी भी किन्नर को पुराने कपडे दान नहीं करने चाहिए ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है।

झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। मगर किन्नर को झाड़ू दान करना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से हमारे घर की आर्थिक स्थिति में बिगाड़ पैदा हो सकता है। जिससे घर में हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है।

तेल का दान करने से शनि के दोष दूर होते हैं। लेकिन किन्नरों को तेल का दान नहीं करना चाहिए ऐसा करने से घर में गरीबी का वास हो सकता है। अगर आप शनि दोष से बचना चाहते हैं तो किसी गरीब को तेल दान करें या फिर शनि देव के किसी मंदिर में चढ़ा सकते हैं।