Home जानिए इन 8 बातों को नजरअंदाज बिलकुल न करें, जब रात में करनी...

इन 8 बातों को नजरअंदाज बिलकुल न करें, जब रात में करनी हो Long Drive तो..

71
0

अक्सर लोग वीकेंड पर घूमने निकल जाते हैं। इससे माइंड को रिलैक्स मिलता है। एक तरफ जहां लोग दिन में घूमना पसंद करते है तो वही काफी लोग रात में निकलना पसंद करते हैं। लेकिन रात में छोटी ड्राइव करना तो ठीक है लेकिन अगर लम्बी यात्रा करने का विचार कर हैं तो आपको कुछ ख़ास बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है ताकि आपका सफ़र सुरक्षित और आरामदायक हो।

कार चेक करें ड्राइव पर निकलने से पहले अपनी कार को ठीक से चैक करा लें खास तौर पर, हेडलैम्प्स,फोग लैम्प्स, को चैक कर लें इसके अलावा कार में कूलेंट की मात्रा बराबर देख लें। कोशिश कीजिये एक्स्ट्रा कूलेंट साथ में रख लें। गाड़ी में इंजन ऑयल की भी जांच कर ले, अगर ऑयल की मात्रा कम है तो टॉप-अप करा लें।

हवा का प्रेशर सही रखें टायर्स में हवा जरूर चेक कर लें अगर हवा कम हो तो डलवा लें, टायर्स में हवा का प्रेशर सही होने से गाड़ी अच्छी चलती है साथ ही माइलेज बेहतर मिलती है। इतना ही सही हवा होने की वजह से पंचर होने के चांस कम रहते हैं।

रफ्तार पर ध्यान रात में ड्राइव करते समय गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा न रखें ओवर स्पीड से बचें। अक्सर कुछ जगह ऐसी होती अहिं जहां काफी अंधेरा होता है और खराब रास्तों का पता नहीं चल पता जिसकी वजह से हादसें हो जाते हैं।

विंडस्क्रीन को साफ़ रखें कार की विंडस्क्रीन को साफ़ रखें इससे आपको रात में साफ़ और बेहतर दिखाई देगा। याद रहे विंडस्क्रीन को अन्दर और बाहर दोनों तरफ से साफ़ करें क्योकिं आमतौर पर लोग ग्लास को केवल बाहर से ही साफ़ करते चलते बनते हैं।

कैबिन लाइट बंद रखें रात में कार चलाते समय कैबिन लाइट ऑन न करें, इससे बाहर की लाइट समझने में दिक्कत होगी, साथ ही बाहर चलते किसी को भी कार के अंदर बैठे लोगों को अंदर की स्थिति का पता न लग सके। यह सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर होता है।

सावधानी से करें ओवरटेक दिन में ओवरटेक में उतनी परेशानी नहीं होती जितनी रात में होती है क्योकिं रात रोड का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं होता अगर जरूरी हो रात में ओवरटेक करना तो सेफ्टी के लिए हॉर्न की जगह ट्रिप लाइट का प्रयोग करें।

पावरबैंक साथ में रखें आजकल नई कारों में मोबाइल चार्जिंग के सुविधा मिलने लगी है, लेकिन पुरानी कारों में ऐसी सुविधा अभी भी नहीं है ऐसे में लम्बे सफ़र पर निकलने से पहले अपने साथ एक पावर बैंक जरूर लेकर जायें, अक्सर यह मुसीबत में बहुत काम आता है

सुनसान जगह पर गाड़ी न रोकें रात में हाईवे पर पर गाड़ी चलाते समय किसी सुनसान जगह पर गाड़ी न रोकें अगर बहुत जरूरी हो गाड़ी रोकना तो किसी पेट्रोल पम्प या ढ़ाबे/रेस्टोरेन्ट पर रोकें। साथ ही पार्किंग इंडिकेटर का इस्तेमाल करें।