Home अंतराष्ट्रीय भारत की नाज जोशी ने जीता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का खिताब,...

भारत की नाज जोशी ने जीता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का खिताब, इंडियन लुक में बिखेरा जलवा

38
0

भारत की ट्रांससेक्सुअल महिला नाज जोशी ने लगातार तीसरी बार सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी जीत कर देश का नाम रोशन किया है. नाज को यहां 3 अगस्त को मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का ताज पहनाया गया. खिताब जीतने पर नाज ने कहा, “ताज जीतने से मुझे शक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारियां निभाने की प्रेरणा मिलती है.”

उन्होंने आगे कहा, “इस बड़ी जिम्मेदारी के साथ मेरा उद्देश्य ट्रांसजेंडर को मुख्यधारा में लाने की दिशा में काम करना है. मैं चाहती हूं कि हर कोई हमें बिना किसी भेदभाव के स्वीकार करें.” मॉरिशस में नाज का मुकाबला 14 अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगियों से था.

इंडियन लुक में आई नजर 
फाइनल राउंड में नाज ने नीले रंग का लहंगा चोली पहना था और खुद को शक्तिशाली भारतीय देवी के तौर पर पेश किया था, जो नारी शक्ति का स्रोत और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक है.