Home समाचार अपने जान के टुकड़े को किया इसके हवाले, इस पति का बेबसी...

अपने जान के टुकड़े को किया इसके हवाले, इस पति का बेबसी जानकर आप के आँख भर आएंगे

65
0

आज जो मैं आप को बता रहे हैं वह अप को लगेगा की यह फिल्मी हैं पर मैं आप को यह भी बता दें की बिहार के भागलपुर में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जो सब को सोचने पर मजबूर कर दिया हैं जी हाँ

यहां एक पति ने अपनी पत्नी और अपने ढाई वर्ष के बच्चे की मां की शादी उसके प्रेमी के साथ कर दी जी हाँ आप को यह भी बता दें की उसने इतना ही नही क्या उसने अपने ढाई साल का बच्चा भी अपनी पत्नी को उपहार के तौर पर दे दिया

और तो और आप को यह भी अजनकारी दें दें की इस शादी की चर्चा पूरे जिले में है और कई लोग इस शादी के गवाह भी बने जी हाँ मामला भागलपुर की खिरीबांध पंचायत के सालेपुर गांव का है आप को यह भी बता दें की ढाई वर्ष के बच्चे

की मां को अपने ही मकान मालिक के बेटे से प्यार हो गया और तो और आप को यह भी जानकारी दें दें की प्यार का जुनून सिर पर ऐसा चढ़ा कि वो पति से बेवफाई करने लगी पर आप को यह भई जानकारी दें दें की बाद में जब पति को पत्नी की

करतूत का पता चला तो वो भी दिल पर पत्थर रख उसे उसके प्रेमी के हवाले कर दिया साथ ही अपने ढाई साल के बेटे को भी नवदंपति को सौंप दिया उसने कहा हैं की एजीआर मैं इसमों उसके हवाले नही करता तो मेरे पास और कोई रास्ता नही था जी हाँ या तो अमीन उसे मार देता या खुद ही मर जाता इससे अच्छा और कोई रास्ता नही सूझता हैं