Home समाचार हरा रंग लगाकर बेच रहे थे सूखी मटर, कार्रवाई

हरा रंग लगाकर बेच रहे थे सूखी मटर, कार्रवाई

35
0

मैनपुरी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को नवीन मंडी में निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की जांच की। इस दौरान टीम ने हरा रंग लगी मटर का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, 10 किलो मटर नष्ट भी कराई गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसुंदर प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने नवीन मंडी में एक दुकान पर सूखी मटर को हरी मटर बनाकर बेची जा रही थी। पानी में हरा रंग मिलाकर उसमें सूखी मटर भिगाया गया था। इससे वह बिल्कुल हरी मटर लग रही थी। इस पर टीम ने मटर का नमूना लेकर राज्य प्रयोगशाला भेजा है। 
वहीं, दुकान पर उपलब्ध 10 किलो मटर नष्ट कराई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसबी सिंह और डॉ. राजीव कुमार ने दुकानदारों को रंग लगाकर मटर न बेचने की सख्त हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने भांवत चौराहा व अन्य स्थानों पर सब्जियों की दुकानों का निरीक्षण किया। लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लग सका।