Home मनोरंजन एक्टर ने साधा निशाना दीया मिर्जा के पति से अलग होने पर...

एक्टर ने साधा निशाना दीया मिर्जा के पति से अलग होने पर , कहा- तलाक सिर्फ़ इसलिए कि अब दिल भर गया, तो कुछ नया हो जाये..

72
0

अपनी बात बेवाकी से रखने के लिए कमाल आर खान को हर कोई जानता है। कमाल राजनीतिक सामाजिक हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। कमाल अक्सर सोशल मीडिया के जरिए किसी ना किसी पर निशाना साधते ही रहते हैं। इस बार उनके निशाने पर आई हैं एक्ट्रेस दीया मिर्जा।

कमाल ने ट्वीट करके दिया मिर्जा पर कमेंट किया है। हालांकि उसने कहीं भी दीया का नाम अपने ट्वीट में नहीं लिया लेकिन साफ हो रहा था कि ये ट्वीट दिया के लिए ही था।

कमाल ने ट्वीट करके लिखा मुझे सेलेब्स के ऐसे बयान पसंद हैं!हमने अलग होने का फैसला किया है लेकिन हम अभी भी दोस्त हैं! और हम हमेशा एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान के साथ रहेंगे। ठीक है जी!तो तलाक़ किस बात के लिए लिया? मुद्दा तो बताओ? सिर्फ़ इसलिए कि अब दिल भर गया, तो कुछ नया हो जाये!

दरअसल हाल ही में बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में से एक दीया मिर्जा ने साहिल संघा से अलग होने की बात को कंफर्म कर दिया है। पांच साल तक शादी के बंधन में बंधने के बाद दीया मिर्जा ने गुरुवार को पति साहिल से अलग होने की बात कही है। अपने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्ट्रेस ने ये बात अपने फैंस तक पहुंचाई है।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए दीया ने लिखा, ’11 साल साथ रहने प्यार और जिंदगी के हर पहलू को शेयर करने के बाद अब हमने अलग होने का निर्णय लिया है, हमने म्युचली ये निर्णय लिया है। हम अच्छे दोस्त रहेंगे और एक-दूसरे के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे।