Home समाचार जब ट्रैक पर दौड़ते-दौड़ते बरेली में अचानक ‘गायब’ हो गई जनता एक्सप्रेस

जब ट्रैक पर दौड़ते-दौड़ते बरेली में अचानक ‘गायब’ हो गई जनता एक्सप्रेस

49
0

वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस का सिग्नल मिलना बुधवार को अचानक बंद हो गया। ट्रेन के ‘गायब’ हो जाने की खबर पर मुरादाबाद मंडल तक अफरा-तफरी मच गई। खैर काफी देर पर सिग्नल मिला तो सबी ने राहत की सांस ली।

वाराणसी से देहरादून को जाने वाली जनता एक्सप्रेस रात करीब नौ बजे बिलपुर स्टेशन से रवाना हुई। टिसुआ स्टेशन आने से पहले बीच रास्ते ट्रेन का इंजन खराब हो गया। मुरादाबाद कंट्रोल पर ट्रेन की लोकेशन नहीं दिखी तो सूचना बरेली जंक्शन भेजी गई। यहां से आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे स्टाफ रूट पर भेजा गया। ट्रेन का जीपीएस भी काम नहीं कर रहा था। ऐसे में उपापोह की स्थिति कर्मचारियों के बीच बन गई।

काफी कोशिश के बाद किसी तरह लोको पायलट ने इंजन को ठीक किया। तब तक रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उस समय लोको पायलट खराबी दुरुस्त करने में जुटे थे। जीपीएस भी किसी वजह से काम नहीं कर रहा था। जिससे लोकेशन नहीं मिल रही थी। रात करीब दस बजे इंजन ठीक होने के बाद जनता एक्सप्रेस फिर से रवाना हुई।