Home समाचार हरेली पर CM भूपेश बघेल के बारे में लिखी है ये बात,...

हरेली पर CM भूपेश बघेल के बारे में लिखी है ये बात, अजीत जोगी के बंगले में लगा खास पोस्टर

71
0

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी का राजधानी रायपुर स्थित बंगला एक बार फिर सुर्खियों में है. अजीत जोगी की पार्टी ने हरेली पर्व पर एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम ठगेस बघेल बताया गया है. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया गया है.

दरअसल हरेली पर्व पर छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशभर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. छत्तीसगढ़ के इस लोकपर्व पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पोस्टर पर कांग्रेस सरकार के वायदे को लिखकर बताया गया है कि उनकी पार्टी ने जो वायदे किये थे, उनको पूरा नहीं किया गया है. इस नये पोस्टर वार के बाद सूबे की राजनीति गरमाने के पूरे आसार हैं.

कुल देवी-देवाताओं की होती है पूजा 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के लोक पर्व हरेली पर किसान नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई कर उन्हें एक स्थान पर रखते है और इसकी पूजा-अर्चना होती है. इस अवसर पर सभी घरों में गुड़ का चीला बनाया जाएगा. हरेली के दिन ज्यादातर लोग अपने कुल देवता और ग्राम देवता की पूजा करते है. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से शाम तक उत्सव जैसी धूम रहेगी. कुल मिलाकर अच्छी फसल की कामना के साथ प्रकृति की पूजा ही इस पर्व का विशेष महत्व है, जिसे पूरा छत्तीसगढ़ धूमधाम से मनाता है.