Home अंतराष्ट्रीय दुबई में भारत के प्राचीन खेल मलखम्भ का डंका बजाने पहुंचेंगे रतलाम...

दुबई में भारत के प्राचीन खेल मलखम्भ का डंका बजाने पहुंचेंगे रतलाम के दो खिलाड़ी

31
0

भारत का पारंपरिक खेल मलखम्भ अब विदेशों में भी अपना दमखम दिखा रहा है. रतलाम के मलखम्ब खिलाड़ी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में पहले भी मलखम्ब का प्रदर्शन कर चुके है और अब दुबई में आयोजित अराउंड द वर्ल्ड कल्चरल प्रोग्राम दुबई 2019 में भारत से मलखम्भ का डंका बजाने रतलाम के 2 खिलाड़ी पहुंचेंगे.

बता दें कि मलखम्भ हिदुस्तान का पारंपरिक खेल है. बीते समय में इस खेल में रुचि कम होने से यह विलुप्त होता जा रहा था, लेकिन रतलाम के मलखम्भ हुनरबाज़ों ने एक बार फिर इस भारतीय परंपरा को एक नई ऊंचाई दी है और न सिर्फ देश मे मलखम्भ खेल से अपना नाम रोशन किया बल्कि विदेशों में भी मलखम्भ का डंका बजाया है.

रतलाम के मलखम्भ खिलाड़ी जितेंद्र सिंह राणावत व अमन सिंह सिसोदिया का भारत की और से दुबई में आयोजित कल्चरल प्रोग्राम में मलखम्भ के लिए चयन हुआ है. दुबई में 2 अगस्त से 9 अगस्त तक यह आयोजन चलेगा. रतलाम के मलखम्भ खिलाड़ियों जितेंद्र व अमन का चयन अहमदाबाद की रंगसागर संस्था द्वारा हुआ है, शुक्रवार को यह दोनों अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे, जहां से हवाई यात्रा कर दुबई पहुंचेंगे. दुबई में आयोजित प्रोग्राम में अलग लग कई देशों के कल्चर का प्रदर्शन किया जाएगा , जिसमे भारत के जितेंद्र व अमन मलखम्भ का प्रदर्शन कर भारतीय प्राचीन पारम्परिक खेल मलखम्भ से पूरे विश्व को रूबरू करवाएंगे.

विपरीत परिस्थितयो व बगैर संसाधनों के बावजूद रतलाम के मलखम्भ खिलाड़ियों ने भारतीय प्राचीन मलखम्ब खेल को बढ़ावा देने के लिए और इसे आगे बढ़ाने के लिए नए बच्चों को मलखम्भ के लिए प्रेरित कर इस कला को सिखाने का रहे है.

रतलाम के मलखम्भ खिलाड़ी जितेंद्र राणावत ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाये बल्कि अलग अलग कई टीवी कार्यक्रम में भी अपने अच्छे प्रदर्शन को लेकर चयनित हुए. रतलाम के अंतराष्टीय मलखम्भ खिलाड़ी इस खेल के प्रति सरकार की उदासीनता से नाखुश है. खिलाड़ियों की मांग ही कि प्रदेश सरकार मलखम्भ खिलाड़ियों को मदद करे, लेकिन विदेशों तक मलखम्भ से भारत के नाम को रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी अब तक सरकार से प्रोत्साहन तक नहीं मिला है.

मलखम्भ खिलाड़ी बगैर गद्दों के मलखम्भ पर प्रशिक्षण करते है ऐसे में ज्यादा चोटिल होने की आशंका बनी रहती है. रतलाम खेल विभाग इन मलखम्भ खिलाड़ियों के उत्साह से खुश है और इनकी सराहना भी कर रहा है लेकिन मलखम्भ के खिलाड़ियों को सुविधा मुहैया करवाने के सिर्फ दावे हि किये जा रहे है खेल विभाग का कहना हैं कि मलखम्भ को जल्द ही सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.