Home समाचार आयुष्मान योजना का लाभ 24 घंटा के लिए अस्पताल में भर्ती होने...

आयुष्मान योजना का लाभ 24 घंटा के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर ही मिलेगा

46
0

सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बुधवार को फोन से केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित आम नागरिकों के सवालों का जवाब दिया. फोन वार्ता कार्यक्रम सुबह11 बजे से दोपहर 01 बजे तक सिविल सर्जन कार्यालय-कैंप दो में हुआ. लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने के तरीकों को विस्तार से समझाया गया.

जवाब : आयुष्मान भारत योजना के तहत आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए कुल पांच लाख रुपये तक का इलाज एक वित्तीय वर्ष में करा सकते हैं. यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. सभी लाल व पीला राशन कार्डधारी इस योजना से जुड़ने के लिए योग्य हैं. मगर ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब मरीज अस्पताल में 24 घंटे से अधिक समय के लिए भर्ती होता है. यह योजना ओपीडी (मात्र डॉक्टर से सलाह-मशवरा) लेने पर मान्य नहीं है.

आशुतोष कुमार : आयुष्मान भारत के तहत ऑपरेशन हुआ है, तो क्या पुन: ऑपरेशन करवा सकते हैं?

जवाब : बिल्कुल करवा सकते हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 05 लाख रुपये केंद्र सरकार सभी लाल व पीला राशन कार्डधारी को इलाज करवाने के लिए दे रही है. अगर आपके कार्ड में पहले ऑपरेशन के बाद भी राशि शेष है, तो आगे भी बिल्कुल इलाज करवा सकते हैं.

दीपक कुमार : आयुष्मान भारत कार्ड कहां बनेगा? इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

जवाब : आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड सभी निबंधित अस्पतालों में मौजूद आयुष्मान मित्रों द्वारा मुफ्त बनाया जाता है. साथ ही सभी प्रज्ञा केंद्र पर भी आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है. इस योजना के बारे में कोई भी विस्तृत जानकारी लेने के लिए सरकार द्वारा टॉल फ्री नंबर 18003456540 उपलब्ध है.

जवाब : इस योजना के तहत कुल 26 अस्पताल बोकारो जिले में निबंधित हैं.

जवाब : बोकारो जिले में कुल 3,80,615 गोल्डेन कार्ड निर्गत हो चुका है. साथ ही योजना के तहत कुल 11094 लोगों का मुफ्त इलाज किया जा चुका हैं.