Home अंतराष्ट्रीय मारा गया ओसामा बिन लादेन का आतंकी बेटे हमजा, अमेरिका ने ली...

मारा गया ओसामा बिन लादेन का आतंकी बेटे हमजा, अमेरिका ने ली राहत की सांस

66
0

 अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना रहे आतंकी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत की खबर आ रही है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमजा की मौत अमेरिका के हाथों हुई या फिर किसी और कारण से वह मरा.

रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने फिलहाल इस जानकारी को उजागर नहीं किया है कि हमजा की मौत किस स्थान पर हुई. वहीं, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने भी इस खबर पर कोई टिप्‍पणी नहीं की. उनसे जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

आपको बता दें कि अमेरिका ने हमजा की जानकारी देने वाले को 10 लाख डॉलर पुरस्‍कार देने की घोषणा की थी. अमेरिका की ओर से कहा गया था कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने की तैयारी कर रहा है और वह किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकता है. अमेरिका ने कहा था कि ओसामा का बेटा हमजा बिन-लादेन आतंकवाद के नये चेहरे के रूप में ऊभर रहा है जो खतरा बन सकता है.

‘जिहाद के युवराज’ के नाम से हमजा की पहचान होती थी जिसके ठिकाने की जानकारी किसी को नहीं थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हमजा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया को ठिकाना बनाये हुए है या फिर ईरान में वह नजरबंद है. हालांकि अब उसके मारे जाने की सूचना सामने आयी है.