Home अंतराष्ट्रीय महिला को सुनाई दे रही थी अजीब सी आवाज, स्विमिंग पूल की...

महिला को सुनाई दे रही थी अजीब सी आवाज, स्विमिंग पूल की तरफ देखा तो मिला 7 फुट लंबा मगरमच्छ

68
0

फ्लोरिडा की एक महिला शनिवार सुबह उस समय हैरान रह गई जब उसने अजीब की आवाज सुनी। इसके बाद जब वो उठी और स्विमिंग पूल की ओर नजर घुमाया तो उसे 7 फुट का मगरमच्छ दिखाई दिया। महिला का नाम केरी किब्बे है जो कि फ्लोरिडा के पोर्ट चार्लोट में रहती है। घटना के बाद उसने सीएनएन न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से अप्राकृतिक है।

महिला ने बात करते हुए कहा है कि मैं चिंतित थी कि अगर स्विमिंग पूल से बाहर निकल गया तो क्या होता। महिला ने अपने फेसबुक पर इस घटना के बारे में अपनी बात रखी है और कई फोटो भी शेयर की है जिसमें स्विमिंग पूल में मगरमच्छ का फोटो भी है, जो कि हैरान करने वाला है। इसके महिला ने घटना की सूचना वन विभाग को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ को पकड़कर ले गए। ताकि उसे जंगल में छोड़ा जाए। किब्बे ने सीएनएन को बताया कि वो शहर के बीच में रहती है लेकिन राज्य जंगली राज्य की तरह है। महिला ने कहा कि उसने सांप, गोफर कछुए, बाज उल्लू जैसे कई जानवरों को देखा है। बता दें कि फ्लोरिडा में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है जबकि किसी स्विमिंग पूल में मगरमच्छ देखने को मिला है। पिछले साल भी इस तरह से की घटना सामने आई थी जब ऑरलैंडो के एक व्यक्ति ने अपने स्विमिंग पूल में 6 फीट का मगरमच्छ पाया था।