Home जानिए इसलिए जल्दी बूढ़े हो रहे हैं लोग, कहीं आप भी तो नहीं...

इसलिए जल्दी बूढ़े हो रहे हैं लोग, कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम?

104
0

हर किसी की चाहत होती है कि वो सबसे अलग और खूबसूरत लगे. लोग अपनी उम्र को कम दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. एंटी एजिंग क्रीम से लेकर कई सारे मेकअप प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं तो वहीं कुछ जवान दिखने के लिए बोटॉक्स का इंजेक्शन तक लगवाते हैं. कुछ लोग घरेलू नुस्खों से भी खूबसूरती निखारने की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या आपको इस बात का एहसास है कि आपकी रोज की आदतें आपको समय से पहले बूढ़ा बना सकती हैं. आइए जानते हैं रोजमर्रा की जिंदगी में आखिर ऐसी कौन सी आदतें हैं जिसके चलते समय से पहले ढल रही है आपकी उम्र: 

मल्टी टास्किंग: 
इसका मतलब है कि कई सारे काम एक साथ करने का गुण. आज के समय में इसे एक अच्छी आदत या क्वालिटी माना जाता है. लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इसका आपके शरीर पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस सिलसिले में कैलीफोर्निया के सेंट रोजफ अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के प्रमुख रेमंड कास्कियारी का कहना है कि लोगों को लगता है कि मल्टी टास्किंग एक अच्छा गुण है लेकिन हकीकत में इससे तनाव में इजाफा होता है और इंसान समय से पहले बूढ़ा दिखने लगता है.

‘स्मोकिंग स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है’ यह लाइन सिगरेट के हर डिब्बे पर लिखी रहती है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इसे छोड़ नहीं पाते हैं. इससे न केवन सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है बल्कि स्किन भी ड्राई होती है और त्वचा धीरे धीरे झुर्रीदार होती जाती है. इससे बॉडी में विटामिन C की मात्रा भी कम हो जाती है.

आज के समय में काम के बोझ और तनाव के कारण कई बार नींद न आने की शिकायत होती है. कई लोग मोबाइल पर गेम खेलने या वीडियो देखने के चलते भी जल्दी सो जाते हैं. ठीक से नींद न ले पाने के कारण आंखों पर बुरा असर पड़ता है और आंखों के आसपास सूजन और कालापन बना रहता है.