Home अंतराष्ट्रीय मॉडल के बाथरूम में बल्ब बदलने के बहाने दोस्त ने लगाया हिडन...

मॉडल के बाथरूम में बल्ब बदलने के बहाने दोस्त ने लगाया हिडन कैमरा, खुद किया ये खुलासा.

84
0

हाल ही में, अमरीका के कैलिफोर्निया से ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानकर आप भी चौंक जाएंगे बताया जा रहा है कि, एक फिटनेस मॉडल ने अपने फोटोग्राफर दोस्त पर आरोप लगाया है कि उसने संदिग्ध तरीके से छिपे हुए कैमरे से उनके न्यूड वीडियो बनाए । 25 साल की जोई क्लोफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ सबूत डालते हुए फोटोग्राफर पर कई लड़कियों का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है । जोई ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मोबाइल के चार्जर जैसे दिखने वाले इस कैमरे में उसके कई आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड हैं।

बता दें कि एक दिन जोई की नज़र बाथरूम में रखे एक हिडन कैमरे में पड़ी। उसे जांचने के बाद पता चला कि उसमें एक मेमोरी कार्ड है। जोई ने उसे अपने लैपटॉप में लगाया तो उसके होश उड़ गए ।