Home समाचार मोबाइल सीडीआर से मिले कई रसुखदारों के नंबर, सेक्स रैकेट के मामले...

मोबाइल सीडीआर से मिले कई रसुखदारों के नंबर, सेक्स रैकेट के मामले में अनिता ने खोले कई राज

152
0

आरा : सेक्स रैकेट के मामले में रिमांड पर ली गयी अनिता देवी तथा उसका सहयोगी संजीत ने पुलिस के समक्ष कई राज खोल दिये है. जिसको लेकर पुलिस गोपनीय तरीके से छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में आरा व पटना से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही मोबाइल का सीडीआर निकाला गया, जिसमें कई रसूखदारों के नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. 

इधर, रिमांड पर लिये गये अनिता और संजीत ने पुलिसिया पूछताछ में अनिता ने कई सफेदपोश की पहचान करने के बाद उनका नाम भी पुलिस को बता चुकी है. पुलिस द्वारा गठित टीम पूरे मामले में जांच कर रही है और बताये गये आरोपियों की छापेमारी के लिए कवायद शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. 

भोजपुर के एक नाबालिग लड़की के साथ गंदा काम करनेवाले रसूखदारों की अब खैर नहीं है. जिन-जिन जगहों पर नाबालिग बच्ची को भेजा गया था. उन-उन जगहों पर पुलिस सत्यापन कर रही है. साथ ही नाबालिग बच्ची से राजनेता, इंजीनियर तथा कई सफेदपोशों की पहचान फोटो से करायी जा रही है. हालांकि पुलिस कई लोगों की पहचान फोटो के आधार पर करते हुए उनके गिरफ्तारी में जुट गयी है. 

आरा से लेकर पटना तक चल रही है छापेमारी
आरा शहर से लेकर पटना तक छापेमारी चल रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में कई सफेदपोश की संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस गोपनीय तरीके से जांच में जुटी हुई है. भोजपुर एसपी सुशील कुमार द्वारा गठित एसआइटी की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि बताया जा रहा है कि इंजीनियर की पहचान हो चुकी है. कई जगहों पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की गयी. फिलहाल इंजीनियर फरार है. 

मामले में कई सफेदपोश का नाम आ रहा है सामने
वहीं दूसरी तरफ मुख्यालय के आदेश पर जांच कर रही सीआइडी टीम पीड़ित बच्ची व महिला अनिता देवी से पूछताछ करने के बाद साक्ष्य जुटाकर मुख्यालय को अपडेट कर रही है. हालांकि पूरे मामले में पुलिस गोपनीयता बरत रही है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में कई सफेदपोश का नाम सामने आ रहा है. पूरे मामले की मॉनीटरिंग भोजपुर एसपी सुशील कुमार कर रहे हैं. साथ ही वरीय पदाधिकारियों को भी सूचना दी जा रही है.

चार दिन के रिमांड पर अनिता और संजीत से हो रही है पूछताछ

सेक्स रैकेट चलानेवाली पकड़ी गयी महिला अनिता देवी और उसका सहयोगी संजीत कुमार को चार दिनों के रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस क्रॉस वेरिफिकेशन कर पूछताछ कर रही है. हालांकि अनिता देवी द्वारा बार-बार ठिकाना बदलते हुए बयान भी बदला जा रहा है. बुधवार की देर रात उसके बताये गये ठिकानों पर पुलिस छापेमारी करती रही, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. 

ये है मामला
बता दें कि एक माह पहले नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से 12 वर्षीय बच्ची को बहला फुसला कर लाली नाम की एक लड़की ने नाबालिग बच्ची को अनिता के पास पहुंचायी, जिसके बाद अनिता ने संजय पासवान उर्फ जीजा, उर्फ पंडी जी के इशारे पर उक्त बच्ची को देह व्यापार के धंधे में ढकेल दिया. लगभग एक माह तक उसके साथ इस गिरोह के सदस्यों द्वारा गलत काम कराया गया. बाद में लड़की भाग कर अपने घर आयी और परिजनों को आप बीती सुनायी. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुशील कुमार ने छापेमारी का आदेश जारी किया और एसपी की टीम ने अनिता देवी और संजीत को गिरफ्तार कर लिया. 

बाद में नाबालिग बच्ची का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया और उसका मेडिकल जांच भी सदर अस्पताल में करायी. पकड़ी गयी अनिता देवी द्वारा पुलिस को बताया गया कि भोजपुर के एक विधायक के यहां भी उसका संबंध था और वहां आया जाया करती थी. विधायक का नाम आने के बाद भोजपुर के राजनीति में भुचाल आ गया. हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है. इस बाबत एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता से फोटो के आधार पर पहचान करायी जा रही है. दोषी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो बक्शे नहीं जायेंगे. कुछ लोगों की संलिप्तता सामने आयी है.