Home समाचार लालू के लाल तजे प्रताप कृष्ण के बाद अब रुद्रावतार में नजर...

लालू के लाल तजे प्रताप कृष्ण के बाद अब रुद्रावतार में नजर आए

60
0

लालू के बड़े वाले बेटे और बिहार सरकार में स्वास्थ मंत्री रहे तेजप्रताप यादव का नया लुक सामने आया है। हमेशा चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप ने सावन में शिव का रुद्रावतार ले लिया है। कभी बांसुरी के साथ कृष्ण का रुप लेने वाले लालू के लाल अब शिव के रुप में देखे गए। अक्सर अपने नए लुक के कारण चर्चा में आने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप इस बार बांसुरी छोड़ जटाधारी हो गए हैं।

सावन के महीने में जहां हर ओर जय शिव-जय शिव और बम-बम भोले का शोर है वहीं तेजप्रताप भी भक्ति रस से सराबोर हैं। अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं।

तेजप्रताप हमेशा पूजा-पाठ करते देखे जाते हैं। वो शिव की आर्धना करते दिख रहे हैं।

कभी कृष्ण तो कभी भगवान शंकर के गेटअप में नजर आते हैं। कुछ दिन पहले ही वे इंडोर जिम में वर्जिश करते दिखे थे और अपने बालों का लुक भी चेंज कर लिया था।

जिम में पसीना बहा रहे तेजप्रताप यादव ब्लैक जिम वियर में नजर आए थे। वहीं भारी भरकम डंबल के साथ व्यायाम कर रहे थे। ये तस्वीरें इसलिए भी चर्चा में थीं कि सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज थी कि आरजेडी उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।

वर्ष 2018 के सावन महीने में तेजप्रताप यादव तब भी सुर्खियों में रहे थे जब उन्होंने भगवान शंकर का रूप धर लिया था। उन्होंने मीडिया के सामने जब तस्वीरें खिंचवाईं तो यह काफी चर्चा में रहा।

बता दें कि पत्नी एश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने के बाद तेजप्रताप एक महीने के लिए मथुरा और वृंदावन चले गए थे। उन्होंने कहा कि वृंदावन और मथुरा से उनका पुराना रिश्ता है। उस वक्त की कुछ तस्वीरें भी तेज प्रताप की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।