Home समाचार केरल कांग्रेस चंदा इकट्ठा कर केरल की एकमात्र महिला सांसद के लिए...

केरल कांग्रेस चंदा इकट्ठा कर केरल की एकमात्र महिला सांसद के लिए खरीदेगी कार

45
0

केरल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की युवा सांसद राम्या हरिदास को कार देने के लिये ”क्राउड फंडिंग’ के जरिये धन जुटाने का फैसला किया है. राज्य से इस बार राम्या एकमात्र महिला लोकसभा सांसद हैं. पहली बार सांसद बनीं राम्या हरिदास संसद के निचले सदन में राज्य के अलाथुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. युवा कांग्रेस के अलाथुर इकाई के अध्यक्ष पलायम प्रदीप ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, ”हमलोग आम जनता से नहीं बल्कि खासतौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच क्राउड फंडिंग की योजना बना रहे हैं.

हालांकि अगर कोई इसमें योगदान करना चाहता है तो वह कर सकता है.’ उन्होंने बताया कि केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता नौ अगस्त को सांसद को वाहन की चाबी सौपेंगे. इस बीच राम्या हरिदास ने कहा कि इस फैसले से वह खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.