Home मनोरंजन फिल्म हुई थी सुपरहिट जब दस साल बाद इस फिल्म में दूसरी...

फिल्म हुई थी सुपरहिट जब दस साल बाद इस फिल्म में दूसरी बार साथ दिखे थे सुपरस्टार राजेश खन्ना और रेखा

61
0

राजेश खन्ना का सुपरस्टारडम भले ही ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन जिस कदर उस छोटे से दौर में लोगों ने उन्हें चाहा, उन्हें लेकर जो दीवानगी थी, वैसी शायद हिंदी फिल्मों के किसी अभिनेता को नसीब नहीं हुई। आज राजेश खन्ना की पुण्यतिथि है। #Throwbackthursday में आइए आज बात करते हैं लेख टंडन के निर्देशन में बनी और राजेश खन्ना, रेखा और राज बब्बर स्टारर फिल्म ‘अगर तुम न होते’ की।

1983 में आई फिल्म अगर तुम न होते उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में उस दौर के सुपरस्टार एक्टर राजेश खन्ना के साथ रेखा ने स्क्रीन शेयर किया था। फिल्म में राज बब्बर रेखा के पति की भूमिका में थे। रेखा और राजेश खन्ना ने एक साथ 7 फिल्में की थीं। अगर तुम न होते राजेश खन्ना और रेखा की एक साथ दूसरी फिल्म थी। ‘अगर तुम न होते’ की रिलीज से करीब 10 साल पहले नमक हराम में दोनों साथ नजर आए थे।

फिल्म की कहानी की बात करें तो राजेश खन्ना फिल्म में अमीर बिजनेसमैन की भूमिका में थे वहीं राधा बनीं रेखा ने पति राज बेदी यानी की राज बब्बर के लिए अपना करियर तक छोड़ दिया था। फिल्म की पूरी कहानी प्यार के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर देने के इर्द गिर्द थी।

इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताया जाता है। ‘अगर तुम न होते’ फिल्म का ‘धीरे धीरे जरा जरा…’ गाना तो आपको याद ही होगा। इस गाने में जो धुन रेखा ने स्क्रीन पर कमर में बंधे कमरबंद से निकाली है यह धुन पंचम दा ने चाबियों के जरिये रिकॉर्ड की थी।