Home समाचार एडमिशन कराने आई महिला ने मास्टरजी को पहली बार में कर दिया...

एडमिशन कराने आई महिला ने मास्टरजी को पहली बार में कर दिया बेहोश, दूसरी बार में…..

45
0

हरियाणा राज्य की गुरुग्राम पुलिस ने एक सेवानिवृत कर्मचारी को कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके अश्लील तस्वीर और वीडियो के जरिए से ब्लैकमेल कर प्रोपर्टी अपने नाम कराने वाली महिला को अरेस्ट किया है। आरोप है कि महिला पहले भी एक प्लाट अपने नाम करवा चुकी है और अब ट्यूलिप सोसायटी में फ्लैट की मांग कर रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया।

बीती 13 जुलाई को सेक्टर-10ए थाने में एक शख्स ने लिखित शिकायत देकर बताया कि वह सरकारी विभाग से सेवानिवृत है और अब एक स्कूल में जॉब करता है। बीते अप्रैल महीने में एक महिला ने उसे उसके घर पर आकर मिली और उसने अपने लड़के का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाने के लिए आग्रह किया।

जब इसने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में ऐसे ही दाखिला नही होता तो महिला ने किसी अन्य निजी स्कूल में दाखिला करवाने के लिए आग्रह किया। महिला के कहने पर इसने कई निजी स्कूलों में प्रयास किया लेकिन महंगी फीस होने के कारण एडमिशन नही हो पाया। कुछ दिन बाद महिला का पीड़ित के पास कॉल आया और लड़के के एडमिशन के लिए किए गए प्रयासों का आभार जताते हुए अपने घर आने के लिए कहा।

शातिर महिला के कहने पर वह उसके घर चला जाता है। घर पहुंचने पर महिला एक कोलड्रिंक लेकर आती है, जिसे पीने के बाद इसको नशा होने लगता है और वह वहीं पर सो जाता है। 2-3 घंटे बाद जब होश में आता है तो वह अपने घर आ जाता है। महिला दोबारा उसे कॉल कर अपने घर पर बुलाती है और फिर से वही कोलड्रिंक पीने को कहती है तो ये उसे पीने के लिए मना कर देता है। इसके बाद महिला ने उससे बताया कि जब वह पहले आया था तो उसकी उसके फोन में वीडियो और तस्वीर है।

साथ ही धमकाती है कि कुछ प्रॉपर्टी उसके नाम नही की तो उसके द्वारा इसके नशे की हालात में लिए गए वीडियो और तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। इसके परिजनों को बताकर ऐसे बदनाम कर देगी। बदनामी से डरते हुए पीड़ित ने महिला के नाम 3 मरला प्लाट व सैक्टर-92 में एक ईडब्ल्यूएस फ्लैट महिला के नाम कर दिए।

इसके बाद महिला ने ट्यूलिप सोसायटी में फ्लैट देने की मांग कर दी। ऐसे में अपने आपको फंसता देख व्यक्ति ने सेक्टर-10ए थाना में शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार को पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया।