Home समाचार दुबई से आए यात्री के प्राइवेट पार्ट से 893 ग्राम सोना जब्त

दुबई से आए यात्री के प्राइवेट पार्ट से 893 ग्राम सोना जब्त

111
0

अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल (एस.जी.आर.डी.) एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के एयर इंटैलीजैंस यूनिट ने दुबई से अमृतसर आने वाली फ्लाइट में सवार एक यात्री के प्राइवेट पार्ट से 893 ग्राम सोना जब्त किया है। जानकारी के अनुसार कर्नाटक निवासी अदीब ने सोने का पाऊडर बनाकर उसको प्लास्टिक टेप में पैक करके अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया हुआ था जिसकी सूचना विभाग को मिल गई।

सोना इस प्रकार से छिपाया गया था कि एक्सरे मशीन में भी न आ सके लेकिन विभाग ने सोना तस्करों की इस योजना को नाकाम कर दिया। कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पकड़ा गया तस्कर एक बड़ी सोना तस्करी की चेन का हिस्सा है