Home अंतराष्ट्रीय 90 डिग्री मुड़ गई इस लड़की की गर्दन, जानिए !

90 डिग्री मुड़ गई इस लड़की की गर्दन, जानिए !

104
0

क्या कोई इंसान अपनी गर्दन को 90 डिग्री तक घुमा सकता है नहीं ना, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लडकी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपनी गर्दन को करीब 90 डिग्री तक घुमा सकती है । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान के सिंध में रहने वाली 11 साल की लड़की की गर्दन रहस्यमयी तरीके से 90 डिग्री के कोण पर मुड़ गई है । जिसको सही करने के लिए वो लडकी सर्जरी का इंतजार कर रही है ।

इस लडकी का नाम अफशीन कुंभार है जिसको मांसपेशियों की बीमारी है, जिसकी वजह से उनकी गर्दन गंभीर रूप से मुड़ी हुई है, जिसे चिकित्सकीय भाषा में टॉर्टिकोलिस कहा जाता है। आपको बता दें कि, यह समस्या पहली बार तब सामने आई थी, जब वह सिर्फ आठ महीने की थी और बाहर खेलते समय उसकी गर्दन में चोट लग गई । अपने सिर को सीधा रखने में असमर्थ अफशीन लगातार दर्द में जी रही है । उसे खाने, शौचालय का उपयोग करने और यहां तक ​​कि चलने तक के लिए संघर्ष करना पड़ता है ।