Home जानिए घर से सारे मच्छर भगा देगी ये देशी नुस्खा, बस इस्तेमाल करना...

घर से सारे मच्छर भगा देगी ये देशी नुस्खा, बस इस्तेमाल करना होगा ये एक चीज

112
0

अगर आप भी घर में मच्छरों के आतंक से परेशान हैं तो ये कुछ आसान उपाय करके मच्छरों को भगा सकते हैं. जिस तरह सेहत के लिए नींबू फायदेमंद होता है उसी तरह इससे मच्छरों को भी भगाया जा सकता है. इसके लिए नींबू और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में लेकर मिक्स कर लें और इसे शरीर पर रगड़े इसका असर लगातार 8 घंटे तक रहता है. 

इसके अलावा कमरे में कोइल की जगह कपूर जलाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इस उपाय को करने से कमरे से सारे मच्छर भाग सकते हैं. इसके अलावा बराबर मात्रा में नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल लेकर एक मिश्रण तैयार कर लीजिए. अब इसे शरीर पर लगाएं इसकी महक से मच्छर आपके पास भी नहीं आएगा. तुलसी के पौधे को कमरे की खिड़की या दरवाजे के पास रखने से मच्छर भाग जाते हैं.

तुलसी मच्छरों को घर में घुसने से रोकती है. तुलसी के अलावा आप नींबू और गेंदे का पौधा भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लहसुन की महक से मच्छर आस पास नहीं आते इसके लिए इसे पीस लीजिए और पानी में उबालकर कमरे में छिड़क दें इससे कमरे से मच्छर भाग सकते हैं.