Home राजनीति ओवैसी ने की मुसलमानों से कांग्रेस का समर्थन न करने की अपील…

ओवैसी ने की मुसलमानों से कांग्रेस का समर्थन न करने की अपील…

68
0

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एमआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के मुसलमानों से कांग्रेस सरकार का समर्थन न करने की अपील की है। ओवैसी ने कहा, ‘यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। जब पहलू खान पर हमला हुआ था उस समय कांग्रेस ने इसकी निंदा की थी। यह अशोक गहलोत सरकार द्वारा किया गया निंदनीय कार्य है। मैं राजस्थान के मुस्लिमों से अनुरोध करता हूं कि वह कांग्रेस का समर्थन करना बंद करे जिसने हमेशा आपको धोखा दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘आप कांग्रेस का समर्थन बंद करें। जब भी वह (कांग्रेस) सत्ता में आते हैं वह भाजपा की सटीक प्रतिकृति बन जाते हैं। जब वह विपक्ष में रहते हैं तो मगरमच्छ के आंसू बहाते हैं। लेकिन जैसे ही सत्ता में आते हैं तो वह भाजपा के अधूरे कार्य को पूरा करते हैं।’