Home राजनीति उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम कर रहे हैं मनमानी: प्रियंका गांधी वाड्रा

उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम कर रहे हैं मनमानी: प्रियंका गांधी वाड्रा

36
0

यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शनिवार को ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने ट्वीट करके कहा, पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं.’ एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं. मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही. क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है? बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद भ्रष्ट और नकारा अफसरों और कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करने का शासनादेश जारी कर दिया गया है.

पुरानी स्क्रीनिंग में शामिल कर्मचारियों की नहीं होगी छंटनी

मुख्य सचिव ने यह भी साफ किया है कि जिनकी स्क्रीनिंग पहले हो चुकी है और उन्हें नौकरी में बनाए रखने का फैसला लिया गया है. उनकी स्क्रीनिंग नहीं होगी. हालांकि, यह भी कहा गया है कि अगर किसी कर्मचारी के बारे में ऐसी महत्वपूर्ण सूचना मिलती है जो कि उसके खिलाफ है तो जनहित में उसे अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा सकती है.

प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

पुलिस विभाग में भी चल रही स्क्रीनिंग

पुलिस विभाग में भी 50 वर्ष से पार कर्मचारियों और अधिकारियों की स्क्रीनिंग चल रही है. डीजीपी ऑफिस ने ऐसे सभी कर्मियों की रिपोर्ट मांगी है, जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हों या फिर किसी तरह का केस दर्ज हो. ऐसे पुलिसकर्मियों को भी जबरन रिटायरमेंट दिया जाएगा.