Home मनोरंजन VIDEO- ए.आर.रहमान के बेटे का गाना हुआ रिलीज, पहले ही गाने में...

VIDEO- ए.आर.रहमान के बेटे का गाना हुआ रिलीज, पहले ही गाने में छा गए आमीन !

82
0

गायक आमीन का पहला गाना ‘सागो’ तमिल में रिलीज हुआ है. इस गीत को उनके पिता और प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर.रहमान (A. R. Rahman) ने कम्पोज किया है और उन्होंने आमीन के साथ मिलकर इसे प्रस्तुत भी किया है. यह गाना प्यार और दोस्ती के बारे में है, जिसे विवेक और एडीके ने लिखा है.

आमीन ने एक बयान में कहा है, ‘सागो’ के साथ डेब्यू करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. इस गाने को डैडी के साथ बनाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इस पर काम करने में मुझे बहुत मजा आया और मेरे इस गीत के बारे में लोगों की क्या प्रतिक्रिया है, इसके बारे में जानने का मुझे इंतजार है. उम्मीद है कि इंडस्ट्री में मेरा स्वागत गर्मजोशी के साथ होगा.’

गाने के वीडियो में आमीन नजर आएंगे. इसे अमित कृष्णन ने निर्देशित किया है.