Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा, गोठान की लगातार करें मॉनिटरिंग

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, गोठान की लगातार करें मॉनिटरिंग

24
0

राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक मंत्रालय में गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता हो रही है। बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ. प्रेमसाय सिंह, रविन्द्र चौबे, गुरू रुद्र कुमार, डॉ. शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, लखमा कवासी, मुख्य सचिव सुनील कुजूर, सांसद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है। बैठक में कहा गया कि मिनी माता स्वावलंबन योजना के तहत व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर दुकान एवं कार्यशील के लिए 2 लाख रुपए तक कि राशि दी जाती है।

इसी तरह कृषकों के असाध्य पम्पों के ऊर्जीकरण के लिए अनुदान दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने योजना के व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया है । मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ गोठान का अवलोकन करने का आग्रह किया। मंत्री रविन्द्र चौबे ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से आग्रह किया कि वे गोठान की लगातार मॉनिटरिंग करे।