Home जानिए बिच्छू के काटने पर तुरंत करें ये उपाय जहर नहीं चढेगा जरा...

बिच्छू के काटने पर तुरंत करें ये उपाय जहर नहीं चढेगा जरा भी

326
0

 गाँवों या शहरो में अक्सर कच्ची जगह या बरसात में घर में बिच्छू निकल आते हैं। बिच्छू बहुत जहरीला जिव है।किसी भी प्रकार के बिच्छू के प्रभावशाली दंश के कारण एलर्जिक प्रतिक्रिया हो सकती है जो आपके लिए बहुत खतरनाक हो सकती है, वहीं बिच्छू के काटने पर बहुत दर्द होता है और कुछ बिच्छू ऐसे होते हैं जिनके काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है।

अगर बिच्छू आपको डंक मार लेता है तो घर के नुस्खों से आप उसका जहर अपने शरीर से उतार सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलु नुस्खा बताने जा रहें हैं जिसके इस्तेमाल से बिच्छू का ज़हर पूरी तरह से उतर जायेगा।

करें ये घरेलू उपचार:

-अगर आप वहां बारीक पिसा सेंधा नमक और प्याज को मिलाकर लगाएंगे तो भी जहर का असर खत्म हो जाता है।

बिच्छु के डंक मरने पर माचिस की 5-6 तीलियाँ का मसाला को उतारकर पानी में घिसकर बिच्छु के डंक लगे स्थान पर लगाने से तत्काल बिच्छु का जहर उतर जाता है।

-इसी के साथ कहा जाता है रतालु या प्याज के रस में नौसादर मिलाकर बिच्छू के डंक पर लगाने से भी विष उतर जाता है।

-फिटकरी के इस्तेमाल से भी बिच्छू के ज़हर को उतारा जा सकता है, इसके लिए फिटकरी को पानी में घिसकर बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगा दें और गर्म कपडे से सेके। ऐसा करने से बिच्छू का जहर पूरे शरीर में नहीं फैलेगा और उसका जहर जल्द ही शरीर से उतर जाएगा।