Home समाचार मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र पहुंचा मानसून, यूपी में 17 की मौत

मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र पहुंचा मानसून, यूपी में 17 की मौत

30
0

 मानसून ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भी मानसून की बारिश जारी है. कुछ इलाकों में कल जोरदार बारिश हुई जिससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. राप्ती नदी चेतावनी बिंदु से ऊपर पहुंच गई जिसमें दो लोग बह गए. एक व्यक्ति का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया. यूपी में सोमवार बिजली गिरने से 16 लोगों की जान चली गई और कई लोग झुलस गए. सूबे में वर्षा जनित हादसों में कुल 17 लोगों की मौत हुई है.

मौसम विभाग ने दिल्ली/एनसीआर में आज बारिश की भविष्यवाणी की है. विभाग के अधिकारी गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि मानसून ने मध्य प्रदेश के बालाघाट, माल्दा, छिंदवाड़ा और खांडवा और जबलपुर संभाग में दस्तक दे दी है. अगले 48 घंटों में रतलाम, झाबुआ, अलिराजपुर, धार, बड़वानी, उज्जैन, आगर-मालवा और इंदौर में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री और 34 डिग्री के आसपास बना रहेगा.