Home मनोरंजन पापा सलीम संग सलमान खान ने गाया मो. रफी का हिट गाना,...

पापा सलीम संग सलमान खान ने गाया मो. रफी का हिट गाना, Video हुआ वायरल, मिले 7000 लाइक्स

105
0

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की कमेस्ट्री को शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है, रीयल लाईफ में पिता-पुत्र की ये जोड़ी बॉलीवुड की चुनिंदा आदर्श जोड़ियों में से एक है, यूं तो सलीम खान के तीन बेटे हैं लेकिन जो बॉडिंग उनकी और सलमान की है, वो बाकी बेटों के साथ कम ही नजर आती है, बहुत सारे टीवी इंटरव्यू और शोज में सलमान खान कह चुके हैं कि भले ही पर्दे पर वो दबंग और टाईगर कहलाते हों लेकिन घर के अंदर केवल एक ही टाईगर है जिनकी दबंगई पूरे परिवार पर चलती है और वो हैं मेरे पापा सलीम खान।

पापा सलीम संग सलमान खान ने मो. रफी का हिट गाना

अपने पापा की तारीफ में सलमान ने एक बहुत ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने पापा संग गाना गाते दिख रहे हैं, इस वीडियो में ‘ओ ओ जाने जाना’ फेम कमाल खान भी नजर आ रहे हैं, वीडियो में सलीम खान सुहानी रात ढल चुकी है… सॉन्ग गा रहे हैं, जिसमें सलमान और कमाल दोनों उन्हें कंपनी दे रहे हैं।

वीडियो 
सलमान खान ने शेयर किया क्यूट Video

वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- हमारी फैमिली के द सुल्तान, टाइगर, भारत… गाना गा रहे हैं, सलमान के फैंस ने इस वीडियो को बहुत पसंद किया है, वो इसे शेयर कर रहे हैं और बढ़िया कमेंट्स दे रहे हैं, आपको बता दें कि सलमान के इस वीडियो को शेयर करने के एक घंटे के अंदर 7000 लाइक्स मिल चुके हैं। बताते चलें कि यह गाना साल 1949 की मशहूर फिल्म ‘दुलारी’ का है, जिसे की महान गायक मोहम्मद रफी ने गाया था।

83 वर्ष के सलीम खान 
सलमान खान के लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं सलीम खान

83 वर्ष के सलीम खान, हमेशा सलमान खान के लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं, जब भी कभी सलमान आलोचनाओं के शिकार होते हैं तो सलीम खान अक्सर अपने बेटे के बचाव में खड़े दिखते हैं, जब सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने वाली बात को गलत ठहराते हुए कहा था कि कलाकारों को बैन करने से आतंकवाद का खात्मा नहीं हो सकता है, आखिर पाकिस्तानियों को वीजा तो सरकार ही देती है ना, फिर वो उन्हें गलत कैसे ठहरा सकती है। जिसके बाद बॉलीवुड के कई लोग सलमान खान के विरोध में उतर आए।

‘कपिल शर्मा शो’ 
सलमान मेरा सबसे प्यारा बच्चा है: सलीम खान

बवाल बढ़ने पर सलीम खान ने मोर्चा संभाला था और कहा था कि आप लोगों को शर्म आनी चाहिए, किसी भी चीज पर विवाद करने से पहले पूरी बात समझनी चाहिए, ऐसे किसी को टारगेट करना सही नहीं है। सोनी के लोकप्रिय शो, ‘कपिल शर्मा शो’ के एक ऐपीसोड में सलीम खान ने कहा था कि वो हीरो नहीं बन पाए इसलिए उन्होंने सलमान खान को हीरो बनाया, सलमान मेरा सबसे प्यारा बच्चा है, जो कि बहुत इमोशनल है, इसे आज भी मेरी डांट से फर्क पड़ता है।