Home राजनीति BJP नेता की तीसरी शादी पर अलका लाम्बा बोलीं- पहले की दो...

BJP नेता की तीसरी शादी पर अलका लाम्बा बोलीं- पहले की दो बीवियों को ट्रिपल तलाक दिया? या फिर..

101
0

इस पर आप नेता और विधायक अलका लाम्बा ने भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा है कि – ‘ क्या पहले वाली दो बीवियों को ट्रिपल तलाक़ दिया गया या फिर साहेब के नक्शे कदमों पर चलते हुए यूँ ही …. ??? BJP का कोई नेता गिरफ्तारी से बचने के लिये राखी बंधवा रहा है तो कोई शादी रचा रहा है ‘

भाजपा नेता शंकरभाई अमलियार गुजरात के दाहोद जिला इकाई के अध्यक्ष हैं। शंकरभाई अमलियार की यह तीसरी शादी है। ज्योत्सनाबेन भी भाजपा नेता ही है। वह दाहोद जिला इकाई के महिला मोर्चे की उपाध्यक्ष हैं। और वह दाहोद में एमएससी के दूसरे वर्ष में अध्ययन कर रही हैं। अमर उजाला की एक खबर के मुताबिक़ – शंकर की पहली पत्नी की मृत्यु 2010 में हुई। उसके बाद साल 2011 में शंकरभाई ने ज़लोडे के ज्योत्सनाबेन के साथ दूसर शादी की। लेकिन, दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे। घरेलू विवादों के कारण शंकरभाई और ज्योत्सनाबेन पिछले एक साल से अलग थे।

जिसके बाद उन्होंने 20 जून को अपने से 18 साल छोटी युवती जल्पाबेन के शादी कर ली। बताया जा रहा है कि जल्पाबेन भी भाजपा कार्यकर्ता हैं। वह पिछले कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय हैं।