Home अंतराष्ट्रीय पाक-चीन के जरिए भारत आने वाले नेपालियों को लेना होगा वीजा

पाक-चीन के जरिए भारत आने वाले नेपालियों को लेना होगा वीजा

41
0

 पाकिस्तान, चीन, हांगकांग और मकाऊ के जरिए भारत आने वाले नेपाली नागरिकों को भी अब वीजा लेना होगा। नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास की तरफ से इसकी जानकारी देने के लिए एक नोटिस जारी किया गया है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल 40 लाख नेपाली नागरिक नौकरी या पढ़ाई के लिए भारत में मौजूद हैं। दूतावास के नोटिस में यह भी कहा गया है कि सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान, बहरीन ओर लेबनान समेत तमाम खाड़ी देशों में जाने के लिए भी नेपाली नागरिकों को उन देशों में स्थित नेपाली दूतावास से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेनी होगी।

एनओसी लेने के लिए नेपाली नागरिक को संबंधित दूतावास में आवश्यक कागजातों के साथ अपना प्रार्थना पत्र जमा कराना होगा।