Home समाचार औली में हुई उत्तराखंड में सबसे भव्य शादी, ‘बाहुबली राजमहल’ जैसा सजाया...

औली में हुई उत्तराखंड में सबसे भव्य शादी, ‘बाहुबली राजमहल’ जैसा सजाया गया मंडप

70
0

उत्तराखंड का स्विटज़रलैंड कहे जाने वाले खूबसूरत पर्यटक स्थल औली में हो रही गुप्ता बंधुओं के बेटो की शादी समारोह में बड़े बेटे सूर्यकांत की शादी गुरुवार को धूमधाम और वैदिक हिन्दु परम्पराओं के साथ संपन्न हो गई. शादी समारोह के लिए औली को फूलों के नगर में बदल दिया गया. शाही नक्काशी वाले मंडप को बाहुबली फ़िल्म के अंदाज़ में राजमहल की तरह सजाया गया है. इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए कई विशिष्ट अतिथि पहुंचे थे.

 सहारनपुर मूल के व्यवसायी गुप्ता बंधुओं के बड़े बेटे सूर्यकांत की शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई.

सहारनपुर मूल के व्यवसायी गुप्ता बंधुओं के बड़े बेटे सूर्यकांत की शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई.

 उत्तराखंड में हो रही इस सबसे महंगी और भव्य शादी की रौनक देखते ही बन रही थी.

उत्तराखंड में हो रही इस सबसे महंगी और भव्य शादी की रौनक देखते ही बन रही थी.

 नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने वालों में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल थे.

नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने वालों में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल थे.

 कई फ़िल्मी हस्तियों के साथ देसी-विदेशी मेहमान भी इस शाही शादी के गवाह बने.

कई फ़िल्मी हस्तियों के साथ देसी-विदेशी मेहमान भी इस शाही शादी के गवाह बने.

 आचार्य बालकृष्ण ने इस शादी समारोह को उत्तराखंड, भारतीय संस्कृति के लिए शुभ बताया.

आचार्य बालकृष्ण ने इस शादी समारोह को उत्तराखंड, भारतीय संस्कृति के लिए शुभ बताया.

 गुप्ता बंधुओं की मां और दूल्हे की दादी अंगूरी देवी ने कहा कि उन पर भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार की कृपा हुई जो उन्हें अपने बेटों की शादी को देवभूमि में कराने का सौभाग्य मिला. उन्होंने प्रार्थना की कि उनके बच्चे कभी भी ऐसा काम न करें जो भारत, मां गंगा के ख़िलाफ़ हो.

गुप्ता बंधुओं की मां और दूल्हे की दादी अंगूरी देवी ने कहा कि उन पर भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार की कृपा हुई जो उन्हें अपने बेटों की शादी को देवभूमि में कराने का सौभाग्य मिला. उन्होंने प्रार्थना की कि उनके बच्चे कभी भी ऐसा काम न करें जो भारत, मां गंगा के ख़िलाफ़ हो.