Home समाचार International Yoga Day: दिग्विजय सिंह ने PM मोदी से कहा-आडवाणीजी आपके बारे...

International Yoga Day: दिग्विजय सिंह ने PM मोदी से कहा-आडवाणीजी आपके बारे में ठीक कहते थे!

23
0

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह योग दिवस पर ट्विटर पर सक्रिय हुए. उन्होंने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की बात याद करते हुए लिखा- ‘मोदीजी, आडवाणीजी आपके बारे में ठीक कहते थे. आपकी सफलता का यही राज़ है ना!’

द्गिग्विजय ने ट्वीट किया- ‘मोदी जी योग को आप प्रचारित कर रहे हैं. उसके लिए बधाई. लेकिन योग-ध्यान कई तरह के होते हैं. और हर व्यक्ति के शरीर की बनावट पर यह निर्भर करता है कि कौन सा योग आसन-ध्यान उसके शरीर के लिए उपयुक्त होगा. इसे मीडिया इवेंट बनाना सही नहीं है.’

दिग्विजय का तंज

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा- ‘हर व्यक्ति को उसके शरीर की बनावट के आधार पर किसी अच्छे वैद्य के मार्ग दर्शन में ही योग आसन करना चाहिए. वरना हर कोई आसन उसका नुकसान भी कर सकता है. आडवाणीजी ने ठीक ही कहा था आप बड़े अच्छे इवेंट मैनेजर हैं. मैं उसमें यह भी जोड़ना चाहता हूं कि आप अच्छे इवेंट मैनेजर के साथ बहुत अच्छे मीडिया मैनेजर भी हैं, आपकी सफलता का यही राज है. है ना?