Home समाचार सोनिया और राहुल गांधी ने दी सहमति अधीर रंजन चौधरी होंगे लोकसभा...

सोनिया और राहुल गांधी ने दी सहमति अधीर रंजन चौधरी होंगे लोकसभा में कांग्रेस के नेता,

51
0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता होंगे। राहुल गांधी द्वारा यह पद ग्रहण करने से इनकार करने के बाद मंगलवार को लंबी रणनीतिक चर्चा के बाद यह फैसला किया गया। इस दौरान राहुल गांधी और उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उपस्थित थीं। अधीर चौधरी का उल्लेख करते हुए लोकसभा को एक पत्र लिखा गया कि वे सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता होंगे। पत्र में यह भी लिखा गया कि वे सभी महत्वपूर्ण चयन समितियों में पार्टी का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार पार्टी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक पर भी फोकस करेगी। बता दें कि पीएम मोदी ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है।