Home समाचार Reality show Bigg Boss : उज्‍जैन एसपी सचिन अतुलकर ने किया दूसरी...

Reality show Bigg Boss : उज्‍जैन एसपी सचिन अतुलकर ने किया दूसरी बार इंकार

67
0

उज्जैन। जिले के पुलिस मुखिया ने बिग बॉस में जाने से एक बार फिर इंकार कर दिया है। रियलिटी शो बिग बॉस में शामिल होने के लिए इस बार भी एसपी सचिन अतुलकर को ऑफर दिया गया था। मगर शासकीय सेवा व व्यवस्तता का हवाला देकर एसपी ने इंकार कर दिया।

एसपी सचिन अतुलकर की फिटनेस के चर्चे देशभर में हैं। सोशल मीडिया पर एसपी के लाखों फैन हैं। इसके चलते बिग बॉस में शामिल होने के लिए ऑफर आ रहे हैं।

लगातार दूसरे साल बिग बॉस की और से एसपी अतुलकर को ऑफर दिया गया था। मगर शासकीय सेवा और व्यस्‍तता के चलते एसपी ने इंकार कर दिया। बता दें कि एसपी अतुलकर रोजाना जिम में घंटों कसरत करते हैं। सोशल मीडिया फेसबुक व इंस्टाग्राम पर एसपी को लाखों फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा एसपी को गुगल व यू ट्यूब पर भी सर्च किया जाता है।